Thursday, October 30, 2025

भूखे पेट भजन ना होए गोपाला 🤪

https://youtu.be/cxJ6EKDgsMk?si=D7Dx8taM5mh091d2

ना मैं योगी
ना मैं भोगी
ना मैं रोगी
ना मैं द्रोही
मैं तो बस एक प्रेमी रे
कृष्ण कृपा और कृष्ण इच्छा
मोहे जो चाहे वो बनाए
कभी भूखा
कभी प्यासा
कभी आशा
कभी निराशा
प्रेम अद्वैत के दर्शन कराए 
प्रेम ही बनाए अद्वीतीय
प्रेम ही खोजी बनाए
प्रेम ही करे है तृप्त
प्रेम प्रेम से प्रेम को अपनाए
प्रेम ही प्रेम से प्रेम को करे संतुष्ट
प्रेम महज एक भावना नहीं
प्रेम महज एक ख्याल नहीं
प्रेम महज किताबी ज्ञान नहीं
प्रेम अवधूत प्रेम अदभुत 
प्रेम प्रयोजन प्रेम संयोजन 
प्रेम वर्तमान भविष्य भूत 
प्रेम ही कर्म करवाए
प्रेम न माँगे फल या सबूत

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ,
पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का,
पढ़े सो पंडित होय ।।