Sunday, November 22, 2009

SON F MAN

Saturday, November 21, 2009

works of a wavering mind..

क्या तेरा क्या मेरा..
क्या पाना क्या खोना..,
सब ख्याल हैं बस.. इश्क और मौत से पहले के..!!



उन्हें "अपना" बनाने की जिद ही उन्हें "पराया" कर गयी शायद...,
" इश्क " का जज्बा तो बेहतरीन था,
ये " दावेदारी " ही नाकाम कर गयी शायद..!!



करते रहे हम इंतज़ार बा-वक्ते दफ़न तक,
ये उम्मीदवारी ही नुकसान कर गयी शायद..!!



दिखाई दिए वो चौराहे पर तो सेज बिछा ली,
ये बदकारी ही नाराज कर गयी शायद..!!



सोचा की मना लेंगे हम उन्हें सजदा करके,
ये समझदारी ही गुलाम कर गयी शायद..!!



वफ़ा जो काम ना आई तो जफा को सर किया,
ये तरफदारी ही बे-ईमान कर गयी शायद..!!



तनहाई से घबरा कर गम को नशा बनाया,
ये बादाखारी ही हैवान कर गयी शायद..!!



देखे ना ऐब खुद के और हालात को कोसा किये,
ये गैरजिम्मेदारी ही इंसान कर गयी शायद..!!



भला हो उस रहबर का जो कस गया खुदी पे तमाचा,
ये खुद्दारी ही खुद्परस्त कर गयी शायद..!!



होश आया तो पाया की हम थे ही नहीं दो कभी,
ये जलवागिरी ही काम कर गयी शायद..!!



और फिर ये के...



ये "अपने-पराये" के फलसफे..
ये "वफ़ा-जफा" की बातें...
इन्हें देख कर ही हुआ होगा ' वो ' पागल,
बरसता है जो बेवक्त तुफानो की तरह.........



ना दिल टूटा..
ना की कोई शिकायत...
बस ! देखा किया ' वो ' ये सिलसिले,
बिखर गया फिर जो गुनाहों की तरह.........



झूठ ही सही..
तू कर तो सही मुझसे एक होने का वादा...
हैं दीवानावार यां बागीचों से मरहले,
यूँ दीखते हैं जो सहराओं की तरह.........



फिर ना कहना..
की बुलाया नहीं...
देता हूँ आवाज़ चीख-चीख कर,
ख़त्म हुए जातें हैं अब तो गुर्बतों के जलजले,
उतरते थे जो कल पनाहों की तरह.........



फिर ये भी की...



एक तनहाई तो है.....
पर है दहशतज़दा नहीं,

एक ज़िन्दगी तो है.....
पर है ख्यालशुदा नहीं,

ये भी नहीं के...
खौफ और सोज़ नहीं हैं शामिल,

एक रिश्ता सा तो है पर है तयशुदा नहीं......



उठती रहती हैं दिल में तमन्नाएँ भी और शौक़ भी,
एक दर्द सा तो है पर है ग़मज़दा नहीं......



बहती जाती है ज़िन्दगी इस वक़्त में और हर हाल में,
एक मुफलिसी सी तो है पर है शक-ओ-शुबा नहीं......



इश्क और मुश्क की बातें किये जाते हो तुम " मनीष "
एक तल्खी सी तो है पर है तुमसे अलहदा नहीं......




और अंत में...



ये सच है के हमाम में हम सब नंगे हैं...,
सवाल ये है की कौन शर्मिंदा हुआ अपने चेहरे से..!!







शुक्रिया गर आप पढ़ पाए मुझे यहाँ तक..

आपका ही..
मनीष बड़कस

Monday, November 9, 2009

THE GIFT..



Past is gone ,
Future is yet to come...
Now is all that we have & that's why we call it Present - a gift.

The greatest generosity we can show towards the future is by giving everything to the present ; that way we can also free ourselves from the burden of the past.

Future is just a figment of our fertile imagination while past is a matter of prejudiced perspective...both are beyond rationality.
It is pretty difficult for the human brain to conceive that PRESENT is the only real thing.Our mind does not allow us to believe that life has to be & in fact can be lived as it comes..on a moment to moment basis. The acts that we then perform are not mere reactions of our pre-conceived & pre-conditioned mind but are pure responses coming from a peaceful & crystal clear mind. These responses are borne out of LOVE, COMPASSION & DEVOTION as against the reactions which have their seeds in HATE, DESIRE & EGO.

Yes, it is difficult to conceive this philosophy of life if one is a fool but what seems really impossible is to actually implement this philosophy into our day-to-day life, again, if one is not courageous enough or do not have complete faith in the said philosophy.
Remember, life is nothing but philosophy in practice.

There are two ways of living our life ;

one is to be in complete acceptance towards whatever is happening in our life & the other is to be in partial acceptance or in selective rejection towards the events of our life.
In the former way we accept joy & sorrow, health & illness, prosperity & poverty, good & bad, light & dark, flower & thorn etc. etc. with EQUANIMITY & THANKFULNESS - believing with full & complete FAITH in the time, that whatever experience one is undergoing, is for ones own betterment & actualisation.
This, in fact is believing in the NON-DUAL nature of the creation.
The other way is the way of an sceptic who wants to choose only the best for himself as if he is made of only the best things of the world & that the paradoxes of this world does not meet in him. How immature...to think that a valley is inseparable part of a peak, that a diamond is more valuable than a coal, that love & sex are two different things, when in fact they are just two or more forms of the same phenomenon. Call it God, call it Energy, call it Time, call it whatever you like but they are indeed part of one phenomenon.

The belief that I am a somebody & not a nobody is the very essence of an egoistic person. This egotist believes that s/he has the super power to unfold events of life as per his/her own desire. S/he lives in dis-belief towards the world, thinking, that this world is his/her enemy. From this false belief an inferiority complex is born. The self is in a state of an illusion & knows very well deep within that h/she is nothing when compared to others. This inferiority complex bound by the ego gets reflected as a superiority complex in the outside world & the desire to control life as per ones whims & fancies, to be successful, to be powerful, to be knowledgeable, to be famous, to be someone is born...

How foolish to think that we can control our life when, in fact, deep in our heart we are very much aware that we do not even know what is gonna happen the next moment...its like trusting so much in God or something that we are gonna live 70 years but not trusting Him for the well-being of our life even for a minute. This doesn't, even for a minute means that one has to sit idly & do nothing...that would mean surrendering ourself to the fate or destiny in a very negative way. It only means that one has to perform his choice of action as a response & not as a reaction by making full & worthy use of one's free will. It only means to remain detached with the fruits of the action. Ya..!! that is what The Geeta teaches us to act without desire..to act with a sense of detachment.
The action thus born is an act of love , compassion & devotion vis a vis the reaction which has its seat in fear, hatred, desire & ego.

If one is able to comprehend with the above philosophy whole-heartily, life becomes not only easy but a joyous journey. The pre-requisite to such life is only one & that is a strong will to live in the moment. Such a person who lives in the moment does not get overtly worried about the past or the future. He de-learns in the present moment whatever he has learnt from the past thereby keeping himself ever fresh. He knows fully well that life is not going to repeat itself by producing exactly the same challenges for him. He knows that to repeat itself is not the nature of life but CHANGE, indeed is. He knows in all his wisdom that life does not believe in repeating itself but is constantly engaged in creating master-pieces & that is how there are no exactly identical twins or faces or thumb-impressions or flowers or plants or animals or stars or earth etc etc. We are life's one such master-piece & yet we make a mockery of ourselves by either thinking that we are common or dreaming & toiling to make it big, someday...

Present is the culmination point of past & future & if we continue to either live in past or dwell in future and continue to ignore the present, how do we presume to be at peace...???

A fearless crystal clear mind does not bother about survival but is constantly engaged in creation. He is peaceful in the knowledge that survival is not about fighting but about befriending. However, if someone still insists on the importance of taking precautionary measures or that of the need of planing, there is a simple question : Agreed that you can meticulously plan for a thousand things or more..agreed that you can take precautionary measures against thousand upsets or more but how do you plan to deal with that one thousand tenth upset & so on...??? Somewhere down the line you will have to leave it to the fact that one has to deal with setbacks as & when they come...so why not do it NOW...???

Is it not more intelligent...???

Most of us have spent our lives listening to & being in control of this fearful mind of ours who is a slave in the present moment but regains its king-like control in the past & the future. What have we attained from listening to it...??? Are we truly happy...??? Are we at peace with ourselves & the world around us...???

If the answer is NO than why don't we listen to our heart for a week at-least & see for ourselves the difference that it makes to our lives...??? okay okay.. if a week is too much of a time, can you give it a try for a day.. or may be for an hour.. or a minute.. pleeeeeeeease....!!
Our heart wants us to be free from the clutches of the mind. Let's give ourself a chance to really live your life. This is the only chance we have or else yours truly will continue to chant
MAN_IS _BAD_KASE
MAN_IS_BAD_KASE
MAN_IS_BAD_KASE ( 108 times & more... )

Sunday, November 1, 2009

MUSIC


तरह - तरह के गीत हैं,
तरह - तरह के राग,
बस उतना ही संगीत है,
जितनी तुझमे "आग"...


...और ये आग ऐसी है जनाब के जो लगाये न लगे और बुझाए न बुझे I इस आग को जिंदा रखना कितना मुश्किल है...ये आप जनाब इशरत आफरीन से पूछें तो वो आपको बताएँगे की अपनी आग को जिंदा रखना उतना ही मुश्किल है जैसे पत्थर बीच आईना रखना I ये आग है सच्चे, बेशर्त, बेइन्तेहाँ इश्क की आग और इस वक़्त में इसे जिलाए रखना ऐसा ही है जैसे तेज़ हवाओं में किसी दिए को जलाये रखना...


एक लौ है ज़िन्दगी मेरी,
बुझती जाती है हर पल,
जला लूँ जो खुद को
तो शायद आ जाए सुकून...


अब मौसिकी को ही लीजिये हुजुर...कानों से संगीत सुनने वाले तो यहाँ बेशुमार हैं पर दिल से संगीत सुनने वाले बिरले ही हैं I इनकी पहचान करना बहुत आसन है मालिक..!! बस ज़रा दिल से देखने वाला चाहिए I यूँ समझिये के ये कानों से सुनने वाले सिर्फ दिखाने भर के लिए सुनते हैं I इन्हें संगीत खरीद कर सुनने में बहुत ही दिक्कत होती है I ये लोग बस मुफ्त के संगीत की जुगाड़ में रहते हैं I बहुत हिम्मत अगर आ भी गयी तो बस नकली ही खरीद पाते हैं I इन् लोगो को बस एक ही झलक सुन कर पता लग जाता है की ये संगीत इनके काम का है या नहीं I ये लोग गाने की कीमत तो बखूबी जानते हैं पर मूल्य नहीं...ये यह भी बखूबी जानते हैं के कौनसा संगीतकार अच्छा है और कौन बुरा...फिर भले ही खुद इन्होने आज तक कोई धुन या खुद की कोई सिटी ना रची हो I किसी कमनसीब मौसिकार की इजाद पर टिका-टिप्पणी या मज़म्मत करना इनका शौक़ होता है I बहुत डरे हुए होते हैं ये लोग इस बात से की कहीं इनकी ना-पसंदगी का संगीत इनके कानों पर पड़ गया तो शायद इनके कान ही ना फट जाएँ I संगीत साधको को ये अपने ही तई लूटेरा समझते हैं और इन् सब खयालो की तह में होती है दुसरो का शोषण करने और अपना पैसा बचा लेने की इंसानी प्रवृत्ति..


इंसान हूँ तो इंसान से ही तो मोहब्बत करूँगा,
अब ये बात और के नफरत भी साथ चली आती है....
डूबने से डरता भी हूँ और रखता हूँ तैरने का शौक़ भी,
भला हो नाखुदा का...ना डूबा, ना तैर ही सका और फिर भी लाश हूँ.....


ये लोग आपकी इस दुनिया में बहुतायात में मिलेंगे I ये लोग आपको अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड करवाते हुए या अपने कंप्यूटर में किलो के हिसाब से गाने भरते हुए मिल जायेंगे I संगीत का रस लेने की इच्छा तो इनमे मौलिक ही होती है और संगीत सुनने-सुनाने में इन्हें मजा भी बहुत आता है और अपने मजे को दुगुना करने के लिए ये अन्याय करने में भी ज़रा कोताही नहीं बरतते I उल्टे मुफ्त का संगीत सुनने को ये अपना जन्म-सिद्ध अधिकार समझते हैं I इनका मानना होता है की किसी की रचना सुनकर और उस रचना की तारीफ़ कर ये असल में रचनाकार पर एक बहुत ही बड़ा एहसान कर रहे हैं...वर्ना कौन सुनता है आजकल ?


कहूँ किसे और सुनता कौन है...???
लिखूं किसे और पढता कौन है...???
मदहोश हैं जो कल की कल्पनाओं में..!!!
आज और अब से उनका रिश्ता कब है...???


ऐसे लोगों के अन्दर की आग इश्क की ना होकर हवस की, स्वार्थ की, कपट की अंधी लपट बन जाती है जो आज नहीं तो कल इन्हें ही जला कर राख कर देती है I ज़रा गौर से झांकियेगा इनके जीवन में और निश्चित रूप से आप पाएंगे.. दौलत को ही खुदा माने हुए, गहरे अवसाद, दुःख और अकेलेपन की छाया से घिरा हुआ एक खौफज़दा मन...


कहते हैं वो क्यां सुने हम तुम्हारी,
शगल तुम्हारा और आफत हमारी..!!
कौन है ये जिसे सुनने तक में दुश्वारी..??
मन इश हो तो दुःख है लाचारी...


फिर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें संगीत से इश्क है, जिन्हें इस काएनात में हर जगह हर सूं बस संगीत ही सुनाई देता है....क्यों..?? क्योकि ये कानों से नहीं दिल से संगीत को सुनते हैं या यूँ कहें की अपनी आत्मा में बसा लेते हैं I ऐसे लोग आपको कोयल की कुक हो या चिड़ियों का चहचहाना, नदी का कल-कल बहना हो या बारिश की बूंदों की टप-टप, झींगुर की चिकि-मिकी हो या रात में सन्नाटे की गूँज, बच्चों का तुतलाना हो या ग़ालिब का कलाम, बिल्ली की म्याऊँ हो या शेर की दहाड़, बर्तनों की टन-टन हो या पायलों की छम-छम, बादलों का गर्जन हो या चुडियो की खन-खन.........हर जगह हर इन्हें बस संगीत ही सुनाई पड़ता है I इन् लोगों के लिए संगीत एक अमूल्य धरोहर होता है, ये लोग संगीत के सृजन करने वाले को खुदा का करिश्मा मानते हैं और ऊसके प्रति अगाध श्रद्धा से भरे होते हैं I


जानता हूँ...है जरुरत के मुताबिक,
रईस हूँ...
गरीब की अमीरी है दिल से मुतालिक,
पोशीदा है ख्वाहिशों की समझ में,
आप ही कहिये जनाब...
ज़माना या के मैं नासमझ हूँ...!!
जानता हूँ... है जरुरत के मुताबिक,
रईस हूँ...



जब कोई रचना इन्हें रास नहीं आती है तो ये लोग अपने-आपको या अपनी समझ को ही दोषी या छोटा मानते हैं I ये लोग हर नए तजुर्बे के प्रति स्वागत से और हर पुराने आविष्कार के प्रति अहो भाव से भरे होते हैं I अपने शौक़ के लिए ये दूसरो के शोषण का ख्याल तक इनके ज़हन में नहीं आता I ये दिल के अमीर लोग दुनियावी तौर से गरीब भी हुए तो भी चोरी नहीं कर सकते....हाँ ये हो सकता है की ये लोग आपके दौलतखाने पर तशरीफ़ लाकर आपसे कुछ असल संगीत सुनने की मांग कर बैठें I उस वक़्त जानियेगा की कोई बहुत ही गहरी मज़बूरी के तहत ये आपके यहाँ पधारे हैं और पेश कीजियेगा वो ही जो सच में ही आपका है I ऐसे लोग संगीत को खुदा जानते हैं और सच्चे इश्क की सच्ची आग को महसूस करना हो तो कुछ वक़्त इनके साथ जरुर बिताईएगा और आप पायेंगे एक ऐसा साधू, एक ऐसा फ़कीर जो जीवन रुपी साधना में दिन-रात-सुबह-शाम मस्ती से लीन है....इस सहज मगर अटूट विश्वास और सबुरी के साथ की एक ओमकार, एक अनाहत नाद, एक स्वयम्भू टंकार ही इस जीवन ऊर्जा का अमूल्य स्रोत है.........


बचा है बस आखिरी ये सवाल के में कौन हूँ..??
पि लूँ कुछ कड़वे घूंट तो जी लूँ..!!
जान लूँ..
के मैं ये भी हूँ और वो भी हूँ ...