ईश्वर की कृपा से इस मन-मंदिर के ईश-ईशा तत्व हैं आप अतएव इस मनमंदिर के स्वयंभू संचालनकर्ता भी आप ही हैं। ध्यानस्थ हो अपने कर्म का चुनाव कीजिए और अपने कर्मों के फल का अधिकार पूर्ण श्रद्धा-सबूरी, प्रज्ञा-विवेक समेत अपने कूल स्वामी, अपने ईश पर स्वाहा कर दीजिए।
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
(द्वितीय अध्याय, श्लोक 47)
अर्थ: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कर्म के फलों में कभी नहीं... इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो। कर्तव्य-कर्म करने में ही तेरा अधिकार है फलों में कभी नहीं। अतः तू कर्मफल का हेतु भी मत बन और तेरी अकर्मण्यता में भी आसक्ति न हो।
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....