Friday, January 13, 2023

क्या बात है जी...??!!??

सौ-सौ सवाल मानस में खड़े कर बड़ी संजीदगी से पूछते हैं वो की क्या बात है..?? 
बयां कर सकूं जो मैं अपने दिल की बात बिन लब्बो-लुबाब तो क्या बात है..!! 

वही बात है जो दिल-ओ-दिमाग के बीच एक सनातन जंग है
जंग लगती ही नहीं ये दिल-ओ-दिमाग का रिश्ता इतना तंग है
गरम हो कर के ठंडा पड़ जाना तो जैसे इसका ईमान और धरम है
भांग पिलाकर मोहब्बत वाली बड़े ही प्यार से करता रंग में भंग है

दिल की बात कहूॅं तो दिल से "तुम्हारी" बहुत याद आती है..
दिमाग की सुनूॅं तो "तुम्हारे जिस्म" की याद तड़पा जाती है..
तुम ही कहो की दिल की बात सुनूॅं या दिमाग की गुजारिश..??
सच तो यह है की तुम्हारी याद में नस-नस फड़क जाती है..

दिल की बात कहूँ तो तुम हसीना बहुत ही प्यारी लगती हो
दिमाग दी गल सुनूॅं तो delete दी महारानी लगदी हो
तुम ही कहो की किस kiss की सुनूॅं , कितनी सुनूॅं और क्यों सुनूॅं
सच में आग भड़काने वाली मासूम एक चिंगारी लगती हो

Wednesday, January 11, 2023

दिमागी जंग



उस की उमीद-ए-नाज़ का हम से ये मान था
~
कि आप उम्र गुज़ार दीजिए उम्र गुज़ार दी गई
(कभी delete हो कर तो कभी इंतज़ार में)
😄
- जौन एलिया

तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
~
वो शीशा हो नहीं सकता, ये पत्थर हो नहीं सकता

दूरियां इतनी पुरजोर हैं दिमाग और दिल के बीच
~
की फासले शहरों के बीच नहीं मन-दीप के बीच हैं।

नजदीकियां ख्वाबों और ख्यालों में इतनी जबरदस्त 
~
की उमंगे हकीकत में बहिश्त होने से घबरा जाती हैं।

भावनाएं कर्मों में ना दिखे तो सिर्फ एक ख्याल बन के ही रह जाती हैं
~
ख्याल हसीन ही सही मगर हकीकत असल किस्सा बयान कर जाती है।

तुम्हारी ये सोच की तुम खुद आए हो हमारे पास बड़ी बद दिमाग है, अहंकारी है
~
हम दिल-ओ-जान से मानते हैं की हमें भेजा गया है एक दूजे को पूर्ण करने के लिए।

इल्जाम तुम पर नहीं तुम्हारी अहंकारी सोच-समझ पर, तुम्हारी अकड़ से है
~
फिर ये बात अलग की दिल की बातों से तुम्हारा रिश्ता ज़रा कमजोर सा है। 

शिकायत ही करनी हो तो अपने मन के मालिक से करो
~
वो ही तुम्हारे दिल के राज़ खोल सकें तो खोल के रखेंगे अब तो..

Monday, January 9, 2023

मुझे दहेज चाहिए...



मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर
अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट
अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..

तुम लाना अपने साथ
छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो
तुम्हारी नादानियाँ
तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन
तुम्हारा बेबाकपन
तुम्हारा अल्हड़पन..

तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा
जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा
जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख
अपने ख़्वाब
अपना डर
अपने सारे राज़
अब से सब के सब मेरे होगे..

मत भूलना लाना
वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां
जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने
भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने
कुछ रिश्तेदारों ने..

न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन
लेकिन लाना तुम
किस्से
कहानियां
और कहावतें अपने शहर के..

कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे
तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा
उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..

मुझे दहेज़ में चाहिए
तुम्हारा पूरा प्यार
पूरा खालीपन
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है।

- सौरभ रामाधुन

Manish Badkas: 
Came across a sensitive poem Today;
The poet wants to capture the days gone by in glory..
Promises of togetherness are made to the _Gauri_..
Desires and passions of the yesteryears are to make the lady feel hunky-dory..
Only Yesterday isn't just a romantic animation film or an album song
True that I Came across yesterday only today
Hence sharing with you with eternal love & a loving wish that you have a bright sunny day - today, tomorrow and everyday... ☺️

Sunday, January 8, 2023

किसे क्या चाहिए..??

इन्हें ये नहीं चाहिए
उन्हें वो नहीं चाहिए
मतलब चाह तो है
पर है बड़ी मतलबी
गुलाब तो चाहिए
पर काँटें नहीं
अमृत के मारे ये देव असुर
ज़हर गटकने को शंकर चाहिए
मंथन कीजे खुद की खुदी का
गर मक्खन में से घी चाहिए

Tuesday, January 3, 2023

भर दो झोली

Can you fill it to the core? Can you feel the emptiness within?

हर औरत चाहती है उसे कोई ऐसा मर्द मिले जो उसकी पूरी गहराई नाप कर उसके जिस्म की पूरी प्यास बुझा दे।
हर मर्द भी यही चाहता है की उसे कोई ऐसी औरत मिले जो बिन कुछ कहे, बिन कुछ मांगे, बिना किसी शर्त के उसके रग रग में समा कर उसे पूर्ण कर दे।
जाने क्या बात है मगर की ये एक ऐसी चाहत है जो कभी मुकम्मल नहीं हो पाती..!! मुकम्मल ये जहाँ नहीं या जान नही..!! जाने क्यों ये एक ऐसी मनभावन कला है जो सबको नहीं आती...??

रति सार होना एक अद्भुत कला है
कला निपुण हो भी गए तो क्या..??
कोई निहाल हो ऐश करने-कराने वाला भी तो चाहिए..!!
कोई लीन हो निढाल करने-कराने वाली भी तो चाहिए..!!

करने-कराने से ही निकलती है मादक कराह
एकात्म हो जा छोड़ के सारे ख्याल-ए-गुनाह
व्यापारी है तो लेन-देन का हिसाब सच्चा रख
प्रेमी है तो सुख लेने से ज्यादा देने पर ध्यान रख
पल में कच्चे चिट्ठे खोल देती है ये अद्भुत कला..

कोई रास-लीला कहे, कोई काम-क्रीड़ा कहे तो कोई कहे इसे मोह-माया का जंजाल,
किसी के लिए बला है, किसी के लिए कला है तो किसी के लिए है ये मन का बवाल,
जो भी है, जैसी भी है, मत भूल के तेरे पैदा होने की अचूक वजह भी है ये कमाल..

कहने को तो बहुत कुछ कहते हैं इस आग के दरिया को कहने वाले,
प्रेम रस बरसाते हैं प्रेम में प्रेम से प्रेम के लिए इस दरिया में प्रेमी बहने वाले..
कोई डूब कर पार हो जाता है तो कोई विचारमग्न हो सोचता ही रह जाता है
आतिश ये ऐसी जो लगाए ना लगे और बुझाए ना बने कह गए मिर्जा दिल वाले 

Yahya