Monday, August 18, 2025

काम का संगीत

वो बातें जो तुम्हारी तस्वीरों से अकेले में कहीं करता हूँ ना मैं..
वो बातें तो बस एक दीवाने की नाकाम सी क़वायद होती है 😊
हक़ीक़त में जब तुम्हारी नज़रों से नज़रें चार करता हूँ ना मैं..
काम की बात नहीं बस ऊलजुलूल सी एक बकवास होती है 😊 

नज़रें मिलती हैं तो बात नहीं कर‌ पाता हूँ मैं...
दो काम एक साथ नहीं ना कर पाता हूँ मैं 😜

गा कर ही कहूंँगा कभी मैं तुझसे अपने दिल की बात..
यूँ तो लड़खड़ा जाती है ज़ुबान जब कुछ कहने जाता हूँ मैं 😜

संगीत ही करेगा मदद
बदन तेरा होगा साज़ 
होंठ करेंगे अपना काज
उंगलियाँ थिरक उठेंगी
संगीतमयी होगी आग
🔥 🔥 🔥
आँखें देखेंगी तेरा गुलबदन
स्पंदित होगा नाच
चंदन सा बदन, चंचल चितवन
प्रेम का दर्द, मीठा स्वाद
😋 😋😋

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....