वो बातें तो बस एक दीवाने की नाकाम सी क़वायद होती है 😊
हक़ीक़त में जब तुम्हारी नज़रों से नज़रें चार करता हूँ ना मैं..
काम की बात नहीं बस ऊलजुलूल सी एक बकवास होती है 😊
नज़रें मिलती हैं तो बात नहीं कर पाता हूँ मैं...
दो काम एक साथ नहीं ना कर पाता हूँ मैं 😜
गा कर ही कहूंँगा कभी मैं तुझसे अपने दिल की बात..
यूँ तो लड़खड़ा जाती है ज़ुबान जब कुछ कहने जाता हूँ मैं 😜
संगीत ही करेगा मदद
बदन तेरा होगा साज़
होंठ करेंगे अपना काज
उंगलियाँ थिरक उठेंगी
संगीतमयी होगी आग
🔥 🔥 🔥
आँखें देखेंगी तेरा गुलबदन
स्पंदित होगा नाच
चंदन सा बदन, चंचल चितवन
प्रेम का दर्द, मीठा स्वाद
😋 😋😋
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....