एक थप्पड़
जो
जड़ दिया होता
हमने
खुद को कभी
तो
होता ना फिर
देश का हाल ये कभी
रसीद
कर दिया होता
माँ ने
जो जोर का एक तमाचा
बचपन में ही कभी
तो
यूँ बिगड़े ना होते
ये नौनिहाल कभी
माना
की सुनाई पड़ती है
थप्पड़ की वो गूँज डॉ डेंग को अब भी
कर्मों से हमारे
वाकिफ करवाने को मगर
क्यूँ दरकार हो हमें दिलीप कुमार कोई
क्योंकि
खुद को किसी भी कसौटी पर कसने के लिए
तैयार नहीं हम
शायद इसीलिए
सोना होता जाता है रोज महंगा
और
आदम वैसा का वैसा खस्ताहाल है अभी
एक चांटा
कभी अपनी मगरुरियत पर भी तो लगा कर देख
दावा है मेरा
की फिर ना लगेगा मुल्क तुझे
इतना बदहाल कभी
तू ही नहीं जब सुधार सका तू खुद को
तो
तेरा ये एक थप्पड़ क्या ख़ाक कर पायेगा
दुनिया को निहाल कभी
अब भी वक़्त है
जाग जा
झाँक आईने में
तस्वीर बदलना चाहता है गर तू इस मुल्क की
बा-हर-हाल अभी...
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....