Friday, December 13, 2024

आँखें





आंखों का स्पर्श कभी-कभी,
शब्दों से भी गहरा होता है
आँखें चुभती भी हैं
आँखें सजती भी हैं
आँख मारी भी जाती है
आँख उतारी भी जाती है
आँखें आती हैं
तो जाती भी होंगी
आँखें निहारती हैं
तो इतराती भी होंगी 
आँखें बहती भी हैं 
आँखें सहती भी हैं 
आँखें डराती हैं, धमकाती हैं
चमकती हैं, चमकाती हैं
आँखें इधर-उधर मंडराती हैं जब
शामत सी आ जाती है तब
आँखें बंद भी हो जाती हैं
आँखें खुल भी जाती हैं
आँखें उदास हो जाएं तो 
आँखें नम भी हो जाती हैं
आँखें इशारे कर जाएं तो
आँखें शर्माती भी हैं
आँखें तरेर दे कोई तो
आँखें लाल भी हो जाती हैं
आँखें मिल जाएं तो 
आँखें खिलखिला उठती हैं
आँखें शर्मसार हो जाएं तो
आँखें झुक भी जाती हैं
आँखें खिल जाएं कभी तो
कभी भर भी आती हैं
आँखों-आँखों में बात हो जाए तो
आँखों-आँखों में इकरार हो जाए तो
नज़रें मिला कर नज़रें उतारनी भी पड़ती हैं
आँखों की मस्तियाँ भी हैं, शोखियाँ भी हैं, और है गुस्ताखियाँ भी
आँखों के दीवाने भी हैं, परवाने भी हैं, और हैं कई अफसाने भी
नज़रों की ये जो सौगात है
नज़र नज़र की बात है
छू जाएं गर तुम्हें तो नज़राना 
ना छू पाएं गर तुम्हें तो पर्दा
छू लेने दो अगर तुम तो उल्फ़त आशिक़ाना 
छू लो अगर तुम तो अंदाज़-ए-बयां क़ातिलाना..

Thursday, December 12, 2024

मन चाहा इंसान

*अपने आप को नेक इंसान बनाएं*
(गीता जयंती पर विशेष)

👉महाभारत का सार मात्र दस पंक्तियों में समझें !!

*~ चाहे आप हिन्दू हों या किसी अन्य धर्म से।
*~ चाहे आप स्त्री हों या पुरुष।
*~ चाहे आप गरीब हों या अमीर।
*~ चाहे आप अपने देश में हों या विदेश में‌।

संक्षेप में,यदि आप मनुष्य हैं तो नीचे दिए गए महाभारत के अनमोल *१० मोती* अवश्य पढ़ें और समझें:-
1- यदि आप समय रहते अपने बच्चों की अनुचित माँगों और इच्छाओं पर नियंत्रण नहीं रखते, तो आप जीवन में असहाय हो जाएँगे... *"कौरव"*
2- आप कितने भी शक्तिशाली क्यों न हों,यदि आप अधर्म का साथ देंगे,तो आपकी शक्ति, शस्त्र,कौशल और आशीर्वाद सब बेकार हो जाएँगे... *"कर्ण"*
3- अपने बच्चों को इतना महत्वाकांक्षी न बनाएँ कि वे अपने ज्ञान का दुरुपयोग करके सर्वनाश कर दें... *"अश्वत्थामा"*
4- कभी भी ऐसा वचन न दें कि आपको अधर्मियों के सामने समर्पण करना पड़े... *"भीष्म पितामह"*
5- धन,शक्ति,अधिकार और सत्ता का दुरुपयोग गलत काम करने वालों का साथ अंततः पूर्ण विनाश की ओर ले जाता है... *"दुर्योधन"*
6- सत्ता की बागडोर कभी भी अंधे व्यक्ति को न सौंपें अर्थात जो स्वार्थ,धन,अभिमान,ज्ञान, आसक्ति या वासना से अंधा हो, क्योंकि इससे विनाश होगा... *"धृतराष्ट्र"*
7- यदि ज्ञान के साथ आत्मबल और बुद्धि भी हो तो आप अवश्य विजयी होंगे... *"अर्जुन"*
8- छल-कपट से आपको हर समय सभी मामलों में सफलता नहीं मिलेगी... *"शकुनि"*
9- यदि आप नैतिकता,धर्म और कर्तव्य का सफलतापूर्वक पालन करते हैं,तो दुनिया की कोई भी शक्ति आपको नुकसान नहीं पहुँचा सकती... *"युधिष्ठिर"*
१०- अपनी ज़ुबान, सुंदरता और मादकता को संयमित रखें वरना जुआरी आपको दांव पर लगा देंगे और भेड़िए आपको निर्वस्त्र कर देंगे। कृष्ण कृपा के योग्य बनें... *"द्रौपदी"*

"सर्वे भवन्तु सुखिनः
 सर्वे सन्तु निरामयाः।"

👉अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है। हम बदलेंगे,युग बदलेगा।

आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।

🙏जय गुरुदेव🙏

Wednesday, December 11, 2024

Age ain't a taboo, is it?


अब जा कर पता चला हमें कि हम अब तक इतने दिलकश और जवान क्यों हैं,
दुनिया अगर हमें ठरकी या छपरी कहती है तो कहा करे, हमें क्या............

हमें तो मतलब सिर्फ उनसे, उनके लबों से और उनके अल्फाजों से है........,
अकेले में चुपके से कहते हैं वो की गुनाह करने की कोई उम्र थोड़े ही होती 💘

Thursday, December 5, 2024

हम और आप

ग़ज़ब की मुस्कान के साथ हर बोझ उठा लेते हो आप...,
~
बाखुदा स्वार्थ से पहले कर्तव्य को रखते हैं आप..!!

आप ही ने तो दामन थाम कर साथ चलना सिखाया था कभी...,
~
आप अब भी तो एक रहनुमा सा साया बन मेरे साथ चलते हो..!! 

ॐ साईं राम 
जय जय माँ 
🙏🌹🙏