Thursday, December 26, 2024

ज़िंदगी की लड़ियां

ज़िंदगी की बगिया में फूलों की खुश्बू भी है और है काँटों सी चुभन भी,
जीवन संगीत में षड्ज, ऋषभ, गंधार, मध्यम, पंचम, धैवत, निषाद भी,
कभी फूलों से दिल लगा लिया तो कभी काँटोँ को मन में बसा लिया,
सात सुरों से दिन-रात खेलते हैं संगीतज्ञ और पा लेते हैं सम संसार भी।

जय हो
   🙏
ॐ नमः शिवाय

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....