Thursday, December 5, 2024

हम और आप

ग़ज़ब की मुस्कान के साथ हर बोझ उठा लेते हो आप...,
~
बाखुदा स्वार्थ से पहले कर्तव्य को रखते हैं आप..!!

आप ही ने तो दामन थाम कर साथ चलना सिखाया था कभी...,
~
आप अब भी तो एक रहनुमा सा साया बन मेरे साथ चलते हो..!! 

ॐ साईं राम 
जय जय माँ 
🙏🌹🙏

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....