Wednesday, September 10, 2025

दिल्ली वाली चाय

दिल्ली वाली चाय और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की बात ही अलग
एक अदरक वाली है तो दूजी नखरे वाली; दोनों का अंदाज़ है गौरतलब

तलब लग जाए तो मुँह लगाना कतई नहीं गलत
मुँह लगते ही हॉट फीलिंग्स भी होती है वाक़ई ग़ज़ब

दिल वालों से दिल्लगी करना तो करना थोड़ी अजब
ऐं वें तो ना ये हलक से उतरें ना फ़लक की डेट तलक

चढ़ जाएं जो सर पे तो माथा जाता है ठनक
सोच समझ कर ही चुस्की लेना बिना सनक
वैसे सी...सी करते हुए इन्हें गरमागरम कर पीने का मजा ही अलग..
😜😘😜
दिल से लेना 
दिल से देना
बिल फट जाए तो कहना कि दिल्ली वाली चाय और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की बात ही कुछ अलग 
😜😘😜

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....