स्वीकार करो या मत करो
जो है, जैसा है, वैसा है
वो तो है...
ऐसा हो, वैसा हो, तो जाने कैसा हो
ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए
समय को हर बिंदु पर ध्यान देना चाहिए...
ऐसा होता तो कैसा होता,
वैसा होता तो कैसा होता,
इन सब मनोकामनाओं के पार...
जैसा है, वैसा है
सतत् है, अमर है, सनातन है...
अब तुम्हारा मन उसे अंग्रेजी वर्ष कहकर
स्वीकार करे या ना करे
वो तो है...
जैसा है, वैसा है
😜🫶😜
Happy Happy 2025 💯
Be happy - Stay happy 😊
Let happiness come without a Y 💓
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....