सारी रात चांद को तकते रहे
तेरी याद में सोये नही रातभर
सितारों से ही बातें करते रहे..
सुबह हुई तेरे नाम से
आँखों के एहतराम से
सलाम किया जज़्बातों ने
दिन कटेगा सपनों में..
दोपहर की बात ना कर
आठों पहर ये कहर
शाम के करवट लेते ही
फिर वही रात का सफर..
तुम्हारे साथ मौसम फरिश्तों जैसा
तुम्हारे बिना वही मौसम गमगीन
जादू तुम्हारा है मोहब्बत जैसा
तुम जो हसीन तो समा भी रंगीन..
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....