Friday, April 1, 2011

रौशनी



प्यार रौशनी नहीं जो मिलनी ही चाहिए
 मांगने वालों को हर चीज मगर सस्त चाहिए

चाहने से ही मिल जाता है गर प्यार
सूरज कभी न मेरा अस्त चाहिए

मिली हुई है मुफ्त में यूँ तो ये रौशनी
देखने को मगर दिल एक मस्त चाहिए

पाक नज़र काफी नहीं दीदार-ए-नूर के लिए
झाड़ सके जो परदे हस्ती के ऐसा एक हस्त चाहिए

लुटे-पिटे दीखते हो 'मनीष' ज़िन्दगी के आयाम में
हौसले मगर ना-आयामी के कभी न पस्त चाहिए




No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....