Monday, January 28, 2013

आज:

आज:

आज ना रोको खुद को 
आज 
बस हो जाओ जो तुम हो . . .
आज कर लो अपनी सारी हसरतें पूरी . . .
नाप लो आज आकाश ..
चलो आज आकाश के पार अपनी उमंग की डोर थामे पतंग के साथ ...
भर दो रंगों से आज पूरा आकाश ...
चालो . . .
चलो आज अनंत की और 
जहां मन के सारे बंधन 
तुम तक ना पहुँच पाएँ ...
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा जहाँ 
अपने पंखों पर . . .
अब छोड़ दो अपने को हवाओं के सहारे ...
बस बह जाओ बहती उन्मुक्त हवा में . . . 
निर्भय . . . 
निश्छल . . . 
जैसे कोई कटी पतंग . . .

                                           - शम्मी छाबड़ा 

उड़ चला है ये वजूद किसी कटी हुई पतंग की तरह . . .
हाँ ... आज 
उड़ चला हूँ में आज हवाओं के साथ 
डोर काटी है मेरे मेह्बूबों ने मेरे 'मन इश बद केस' की 
काटा है ...काटा है ...काटा है 
काइपोचे !
फिर ख़ुशी से चीखी है, चिल्लायी है
मेरे सदगुरुओं की टोली . . .
नाच नाच के
फिर वो गाने लगी 
हाँ हम टल्ली  . . .
हाँ हम टल्ली . . .
रे तू है हमरा झल्ला . . . 
और 
हम है तेरी झल्ली . . . 

 
-- 

No comments:

Post a Comment

Please Feel Free To Comment....please do....