आप समझ ना सकें शायद...
ये बेबूझ सी एक बात !!
फिर भी कहे देता हूँ
ये सोचकर की
ना जाने कब
निकल आएँ wisdom वाले दांत :
अच्छी बीवी
केवल
अच्छे पति
को ही नसीब होती है
और हाँ...
इसका उलट भी एकदम दुरुस्त है...
तो गुरु !!
देर किस बात की है...
चल
हो जा शुरू...
ओह हो !!
दूसरों के सुधरने की
कब तक जोहोगे तुम बाट
तुम तो जागो !!
फिर देखो
कितनी खूबसूरत है ये रात...
वर्ना तो
सारी ज़िन्दगी यूँ ही
मलते रह जाओगे तुम अपने हाथ...
हर सुबह होगी तुम्हारी शह
और
हर रात होगी तुम्हारी मात !!
ये बेबूझ सी एक बात !!
फिर भी कहे देता हूँ
ये सोचकर की
ना जाने कब
निकल आएँ wisdom वाले दांत :
अच्छी बीवी
केवल
अच्छे पति
को ही नसीब होती है
और हाँ...
इसका उलट भी एकदम दुरुस्त है...
तो गुरु !!
देर किस बात की है...
चल
हो जा शुरू...
ओह हो !!
दूसरों के सुधरने की
कब तक जोहोगे तुम बाट
तुम तो जागो !!
फिर देखो
कितनी खूबसूरत है ये रात...
वर्ना तो
सारी ज़िन्दगी यूँ ही
मलते रह जाओगे तुम अपने हाथ...
हर सुबह होगी तुम्हारी शह
और
हर रात होगी तुम्हारी मात !!
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....