Wednesday, September 10, 2025

रंग-बेरंग

झूम के आती है 
घूम के आती है 
छम से आती है 
छान के जाती है 

रुक के आती है
ठहर के जाती है
थम के आती है 
थाम के जाती है

वक्त पे आती है
बेवक्त जाती है
होश में आते ही
बेहोशी छा जाती है

जोर से आती है
शोर मचाती है 
जम के आती है 
जाम पिला जाती है 

ये ज़िंदगी है जो मोहब्बत बन कर आती है
वो मोहब्बत है जो ज़िंदगी बन जाती है 


दिल्ली वाली चाय

दिल्ली वाली चाय और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की बात ही अलग
एक अदरक वाली है तो दूजी नखरे वाली; दोनों का अंदाज़ है गौरतलब

तलब लग जाए तो मुँह लगाना कतई नहीं गलत
मुँह लगते ही हॉट फीलिंग्स भी होती है वाक़ई ग़ज़ब

दिल वालों से दिल्लगी करना तो करना थोड़ी अजब
ऐं वें तो ना ये हलक से उतरें ना फ़लक की डेट तलक

चढ़ जाएं जो सर पे तो माथा जाता है ठनक
सोच समझ कर ही चुस्की लेना बिना सनक
वैसे सी...सी करते हुए इन्हें गरमागरम कर पीने का मजा ही अलग..
😜😘😜
दिल से लेना 
दिल से देना
बिल फट जाए तो कहना कि दिल्ली वाली चाय और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की बात ही कुछ अलग 
😜😘😜

Wednesday, September 3, 2025

Abusive language - अभद्र भाषा, गाली-गलौच

गाली माँ की हो या माँ को दी जाए
मुख देने वाले का ही सड़ता है
गाली खाने वाले काम ही क्यों किए जाएँ 
गालियों से भला किसका पेट भरता है

🙊🙉🙈

आपकी भाषा बता देती है की आप कितने सनातन संस्कारी हो
Your language tells how civilized you are
आपका लहज़ा आपकी दिमागी हक़ीक़त बयान कर देता है
Your tone highlights your current status
खुदाया, कब तक छिपाओगे ख़ुद को ख़ुद की खुदी से
Gosh, until when will you hide your ego from yourself
सुना है, ख़ुदा शब्दों से ज़्यादा नीयतों की नमाज़ सुनता है
I have heard that God pays more attention on deeds and intent than mere words

Monday, September 1, 2025

बुरहानपुर स्टेशन

https://youtu.be/DrFD-JDCGT8?si=L8-f0Q5JoPLJka1B

*महज़ एक स्टेशन नहीं था वो स्टेशन:*

यादें साधु और पान-पट्टी की आज भी जवान हैं वहाँ...

चाय-कचौरी के लाजवाब स्टाल की सुगंध तड़पाती है आज भी...

पापा और उनके सहकर्मियों का सुट्टा बार भी हुआ करता था वो लालबाग का स्टेशन...
 
पठानकोट एक्सप्रेस और पंजाब मेल के आने-जाने के बीच कराता था चंगी कुड़ियों के दीदार भी वो स्टेशन...

जाने ज़िंदगी में दुबारा कब आएगा हसीन यादों का वो प्राचीन मगर दुर्लभ सा एक स्टेशन...

😜