"अब तक नहीं" से "अब कभी नहीं" के बीच के इस फासले को भरने के लिए हम क्या कुछ नहीं कर जाते...,
"ना कुछ" से "सब कुछ" के बीच के ये फैसले हम से बहुत कुछ नहीं तो कुछ न कुछ तो करवा ही जाते..!!
जो हुआ, अच्छा हुआ
जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है
जो होगा, अच्छा ही होगा
परहेज तुझे वक्त से था,
जगह से है, फैसले से, ज़िंदगी से, प्यार से या खुदा से..??
या
..??
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
   
 
 
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....