हमने कहा:
जो उम्र भर ना मिले...
उसे उम्र भर चाहना ही इश्क है...
💘
जवाब आया:
मुझे इंतज़ार करना आता है,
बस तूम लौटना सीख लो !!
💘
सबकुछ लूटा कर लौटे जो हम अपने ही मुकाम पे...,
पाया कि अब भी धड़कता है दिल उसी अंजान पे..!!
💘
उनका इश्क़ उनकी तरह रूहानी,
मेरा जुनून मेरी तरह तूफानी...,
मेरे प्यार का तरीका उन्हें नहीं भाता,
उनकी तरह प्यार करना मुझे नहीं आता..!!
💞💓💞
No comments:
Post a Comment
Please Feel Free To Comment....please do....